जमशेदपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अोर से साकची स्थित आइएमए बिल्डिंग में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आइएमए के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर तीन केटेगरी के होते हैं. प्राइवेट, कॉरपोरेट व सर्विस सेक्टर के. इसमें सर्वि सेक्टर से जुड़े डॉक्टरों की समस्या सबसे ज्यादा होती है.
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है, इसलिए भी डॉक्टरों को खुद को अपग्रेड करते रहने की जरूरत है. इसके बाद अर्जुन मुंडा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा का पेशा दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पेशा है, क्योंकि इसमें डॉक्टर पर लोग सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं. श्री मुंडा ने डॉक्टरों पर हो रहे हमले के खिलाफ चिंता जतायी अौर कहा कि इसको लेकर वे खुद मंत्री से बात करेंगे.