छह घंटे बिजली गुल, अंधेरे में हुआ इलाज
जमशेदपुर : एमजीएम के सर्जरी विभाग एवं ओपीडी में सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली कटी रही. डॉक्टरों ने अंधेरे में ही मरीजों का इलाज किया. शाम को अस्पताल में बिजली आयी. ट्रांसफार्मर का ब्रेकर जलने से बिजली गुल हुई थी. सर्जरी विभाग में बिजली नहीं होने के कारण दो मरीजों […]
जमशेदपुर : एमजीएम के सर्जरी विभाग एवं ओपीडी में सुबह 11 बजे से शाम के पांच बजे तक बिजली कटी रही. डॉक्टरों ने अंधेरे में ही मरीजों का इलाज किया. शाम को अस्पताल में बिजली आयी. ट्रांसफार्मर का ब्रेकर जलने से बिजली गुल हुई थी. सर्जरी विभाग में बिजली नहीं होने के कारण दो मरीजों विनोद प्रसाद व सुनीता देवी का ऑपरेशन नहीं हो सका. बाद में दोनों का ऑपरेशन इमरजेंसी में बने वार्ड में किया गया. सिटी स्कैन व इसीजी भी बंद. बिजली नहीं होने के कारण प्रशासनिक भवन में चल रहे सिटी स्कैन व ओपीडी में इसीजी मशीन भी बंद हो गया था. जिसकी वजह से मरीजों का सिटी स्कैन व इसीजी नहीं हो सका. इससे आज दिन भर मरीज परेशान रहे.