मानगो, कदमा व सोनारी में बिजली आपूर्ति सुधरेगी
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि बालीगुमा ग्रिड के चालू होने से मानगो एक और दो में तत्काल और कुंवरबस्ती व पारडीह काली मंदिर से जुड़े इलाकों मे 3 से 6 महीना के बीच बिजली आपूर्ति सुधर जायेगी. इसी बीच कदमा और सोनारी के गैर कंपनी क्षेत्रों मे भी बिजली आपूर्ति सुधरेगी. सरयू […]
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय ने कहा कि बालीगुमा ग्रिड के चालू होने से मानगो एक और दो में तत्काल और कुंवरबस्ती व पारडीह काली मंदिर से जुड़े इलाकों मे 3 से 6 महीना के बीच बिजली आपूर्ति सुधर जायेगी. इसी बीच कदमा और सोनारी के गैर कंपनी क्षेत्रों मे भी बिजली आपूर्ति सुधरेगी. सरयू राय ने बताया कि नया ग्रिड से मानगो, कदमा व सोनारी की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा.