पुलिस पर हमला हवलदार जख्मी
जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने गयी थी पुलिस सोनारी कई दिनों से जुआ खेलने को लेकर मारपीट और हंगामा की मिल रही थी शिकायत जमशेदपुर : सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट के समीप अड्डेबाजी और जुआ खेलने वालों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर शनिवार पर असामाजिक तत्वाें ने हमला बोल दिया. पथराव में हवलदार […]
जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने गयी थी पुलिस
सोनारी
कई दिनों से जुआ खेलने को लेकर मारपीट और हंगामा की मिल रही थी शिकायत
जमशेदपुर : सोनारी के नौलखा अपार्टमेंट के समीप अड्डेबाजी और जुआ खेलने वालों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर शनिवार पर असामाजिक तत्वाें ने हमला बोल दिया. पथराव में हवलदार अशोक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनके सिर और नाक पर चोट लगी है. घटना के बाद उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना दोपहर करीब दो बजे की है. सोनारी थाना के एएसआइ एसएन महतो पुलिस बल के साथ नौलखा अपार्टमेंट के समीप छापेमारी करने गये थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां कुछ असामाजिक तत्व लगातार अड्डेबाजी कर रहे है. यहां जुआ भी खेला जाता है जिसे लेकर रोज मारपीट और हंगामा होता है.
इसके बाद पुलिस टीम छापेमारी करने गयी. पुलिस जीप को देखते ही अड्डेबाजी कर रहे दर्जनों युवक भागने लगे. पुलिस के जवान जब उन्हें पकड़ने के लिए दौड़े तो उनकी ओर से पथराव कर दिया गया. पत्थर लगने से हवलदार अशोक कुमार जख्मी होकर गिर पड़े. पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है.