बिना नक्शा सब लीज पर निर्माण की होगी जांच : डीसी
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि 59 टाटा सब लीज में से फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के बिष्टुपुर स्थित पीएनएम मॉल के नक्शे के अवधि विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पीएनएम मॉल के नक्शे के अवधि विस्तार के संबंध में नगर विकास विभाग ने महाधिवक्ता से […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि 59 टाटा सब लीज में से फिल्म निर्देशक प्रकाश झा के बिष्टुपुर स्थित पीएनएम मॉल के नक्शे के अवधि विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है.
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पीएनएम मॉल के नक्शे के अवधि विस्तार के संबंध में नगर विकास विभाग ने महाधिवक्ता से मंतव्य मांगा था. महाधिवक्ता ने अपने मंतव्य में पीएनएम मॉल को अवधि विस्तार देने की बात कही थी, जिसके आधार पर नक्शे के अवधि विस्तार काे एप्रुवल मिल चुका है. अन्य सब लीज के नक्शे का अवधि विस्तार नहीं हुआ है.
उपायुक्त ने कहा कि उन्हें जो जानकारी है उसके अनुसार वैसे किसी भी सब लीज में निर्माण कार्य नहीं चल रहा है, जिसके नक्शे का अवधि विस्तार नहीं किया गया है. बिना नक्शे का अवधि विस्तार किये अगर किसी सब लीज पर निर्माण चल रहा है, तो उसकी जांच करायी जायेगी.
प्रकाश झा के पीएनएम मॉल के नक्शे को मिल चुका है अवधि विस्तार