नागाडीह कांड : अल्हन मार्डी का बेटा था सबसे सक्रिय
Advertisement
नागाडीह कांड : अल्हन मार्डी का बेटा था सबसे सक्रिय
नागाडीह कांड : अल्हन मार्डी का बेटा था सबसे सक्रिय जमशेदपुर : बागबेड़ा नागाडीह में चार लोगों की हत्या के मामले में अल्हन मार्डी के बेटे का रोल सबसे अधिक रहा. अल्हन मार्डी उर्फ बड़का भईया कई मामलों का नामजद आरोपी रहा है. उसका पुत्र अपने चार साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर रहा था. […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा नागाडीह में चार लोगों की हत्या के मामले में अल्हन मार्डी के बेटे का रोल सबसे अधिक रहा. अल्हन मार्डी उर्फ बड़का भईया कई मामलों का नामजद आरोपी रहा है. उसका पुत्र अपने चार साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर रहा था. इसका खुलासा बागबेड़ा पुलिस को रिमांड पर पूछताछ के दौरान गोपाल हांसदा, सुरेंद्र मार्डी, गुलाम सरदार और जीपा हांसदा ने किया. गोपाल ने पुलिस को बताया है कि घटना के दिन वह करनडीह चौक पर था.
इस दौरान उसे नागाडीह में कुछ लोगों को बंधक बनाने की जानकारी मिली. जब तक वह बाइक से अपने साथियों के साथ नागाडीह पहुंचा, तो देखा कि अल्हन मार्डी का बेटा समेत चारों मारपीट कर रहे हैं. मुखिया को पुलिस लेगी रिमांड पर : चारों अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद अब बागबेड़ा पुलिस इस कांड के मुख्य अभियुक्त मुखिया राजा राम हांसदा को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
हालांकि पुलिस नागाडीह कांड के सभी नामजद अभियुक्तों को बारी-बारी से रिमांड पर ले रही है. इसके पहले पुलिस ने घाघीडीह के रहने वाले शिबू करूआ को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी, जिसमें पुलिस को इस कांड से संबंधित कई जानकारी शिबू ने दी थी. गौरतलब है कि 18 जून की रात विकास वर्मा, गौतम वर्मा के साथ लोगों ने बच्चा चोर बता कर मारपीट की थी. उसी दौरान गौतम की दादी रामसखी देवी, दोस्त गंगेश समेत चारों को ग्रामीणों ने पुलिस के सामने पीट-पीट कर मार डाला था. इस दौरान बागबेड़ा पुलिस पर भी पथराव किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement