जमशेदपुर : कोल्हान विवि में नये सत्र से सीबीसीएस लागू करने की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसके तहत विवि द्वारा संचालित विभिन्न कोर्स व विषयों का सिलेबस भी तैयार कर लिया गया है. अलग-अलग विषय के कोर्स के लिए विभिन्न विभागाध्यक्षों को जिम्मेवारी सौंपी गयी थी. उन्होंने सिलेबस तैयार कर संबंधित कमेटी को सौंप दिया है.
विवि के अधिकारियों ने बताया कि सभी विषयों के सिलेबस अब एकेडमिक काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत किये जायेंगे, ताकि काउंसिल की स्वीकृति प्राप्त की जा सके. काउंसिल में सिलेबस पर विचार-विमर्श भी किया जायेगा. अधिकारियों के अनुसार चूंकि 19 जुलाई से सभी कॉलेजों में नये सत्र की कक्षाएं आरंभ हो रही हैं, अत: इससे पूर्व सिलेबस को अंतिम रूप देने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है. यथासंभव जल्द ही एकेडमिक काउंसिल की बैठक होगी.