स्कूलों को मिला 48 घंटे का अल्टीमेटम

जमशेदपुर: आठवीं कक्षा में विद्यार्थियों को फेल कर निष्कासित करने के मामले में जिला आरटीइ सेल ने कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल और साकची स्थित टैगोर एकेडमी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. नोटिस बुधवार को जारी की गयी. सेल की ओर से बताया गया है कि दोनों स्कूल से 48 घंटे के अंदर जवाब-तलब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:24 AM

जमशेदपुर: आठवीं कक्षा में विद्यार्थियों को फेल कर निष्कासित करने के मामले में जिला आरटीइ सेल ने कदमा स्थित डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल और साकची स्थित टैगोर एकेडमी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

नोटिस बुधवार को जारी की गयी. सेल की ओर से बताया गया है कि दोनों स्कूल से 48 घंटे के अंदर जवाब-तलब किया गया है. निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं मिलने की स्थिति में सेल आवश्यक कार्रवाई भी कर सकता है. पिछले ही हफ्ते डीबीएमएस स्कूल में आठवीं कक्षा में आठ विद्यार्थियों को फेल व निष्कासित करने का मामला प्रकाश में आया था. वहीं टैगोर एकेडमी में भी आठवीं कक्षा में फेल दो छात्रों को निष्कासित किये जाने की शिकायत की गयी है. स्कूलों का तर्क है कि जो विद्यार्थी फेल हुए हैं, वे 14 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके हैं, जबकि आरटीइ सेल का मानना है कि आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी हुए बगैर उन्हें निष्कासित नहीं किये जा सकते. शिक्षा का अधिकार अधिनियम में ऐसा प्रावधान है.

स्कूलों को देना होगा एडमिशन का हिसाब
जिला आरटीइ सेल आगामी दिनों में निजी स्कूलों से इस सत्र में हुए एडमिशन का हिसाब लेगा. सेल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही सभी स्कूल को नोटिस भेजा जायेगा. स्कूलों को यह बताना होगा कि रेंडम सेलेक्शन के माध्यम से कितनी सीटों पर बच्चों का दाखिला हुआ है. कितने बच्चे सामान्य और कितने कमजोर व अभिवंचित वर्ग के नामांकित हैं. उनके माता-पिता या अभिभावकों की आय कितनी है.

पदाधिकारी की उपस्थिति में होगी लॉटरी
इसके अलावा अगले सत्र से लॉटरी को लेकर भी निर्देश जारी कर रहा है. सभी स्कूल में एक ही दिन लॉटरी (रेंडम सेलेक्शन) की सूची जारी किये जाने पर सेल ने एतराज जताया है. इसके मद्देनजर अगले सत्र में स्कूलों को अलग-अलग तिथि पर व सेल के किसी पदाधिकारी की उपस्थिति में सेलेक्शन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version