मातृ सम्मेलन के बाद बच्चों को मिला परीक्षाफल

जमशेदपुर: शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा फल प्रदान किये गये. मातृ सम्मेलन में विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया. उनके लिए रंगोली प्रतियोगिता भी हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदना बनर्जी व विशिष्ट अतिथि शुभा आर्या ने माताओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2014 9:24 AM

जमशेदपुर: शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा फल प्रदान किये गये. मातृ सम्मेलन में विद्यार्थियों की माताओं ने भाग लिया.

उनके लिए रंगोली प्रतियोगिता भी हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंदना बनर्जी व विशिष्ट अतिथि शुभा आर्या ने माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, आचरण व संस्कार से संबंधित टिप्स दिये. अवसर पर विद्यालय के उपाध्यक्ष नरेश सिंह, कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, सदस्य अरुण सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. यह जानकारी विद्यालय के सचिव दिनेश मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आरंभ में भैया-बहनों ने सरस्वती वंदना की. भैया-बहनों ने प्रौढ़ शिक्षा पर एक लघु नाटिका का भी मंचन किया, जिसका संचालन मुन्नी देवी व कल्पना दाश ने किया. मंच संचालन सुनीता झा ने किया.

मंच का वार्षिक सम्मेलन 13 को. जायसवाल महिला मंच के तत्वावधान में 13 अप्रैल को बारी मैदान साकची में आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन को लेकर 29 मार्च को एक बैठक बुलायी गयी है . उक्त जानकारी मंच की अध्यक्षा सुनीता जायसवाल ने दी. सम्मेलन में क्विज प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे. बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version