मिशन 2019 की तैयारी में जुट जायें
भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक में बोले झारखंड सह प्रभारी भाजयुमो की नवगठित जिला कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों का हुआ सम्मान जमशेदपुर : वर्ष 2019 फिर से फतह करने के लिए भाजयुमो ने कमर कस ली है. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में इसको लेकर सोमवार को विस्तार से मीटिंग हुई. भाजयुमो के विस्तार के बाद […]
भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक में बोले झारखंड सह प्रभारी
भाजयुमो की नवगठित जिला कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्षों का हुआ सम्मान
जमशेदपुर : वर्ष 2019 फिर से फतह करने के लिए भाजयुमो ने कमर कस ली है. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में इसको लेकर सोमवार को विस्तार से मीटिंग हुई. भाजयुमो के विस्तार के बाद वृहद कार्यसमिति की बैठक के दौरान भाजयुमो की नवगठित जिला कार्यकारिणी और मंडल अध्यक्षों का सम्मान किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य व झारखंड भाजयुमो के सह-प्रभारी शिव सिंह भारती ने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं.
कार्यकर्ता मिशन 2019 का लक्ष्य लेकर तैयारी प्रारंभ करें. प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव ने दीनदयाल कार्यविस्तारक अभियान में मंडल अध्यक्षों को सहयोग करने का निर्देश दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सांगठनिक बारीकियों से अवगत कराते हुए अनुशासन बोध कराया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने स्वागत भाषण किया. इस दौरान मुख्य अतिथियों ने नवमनोनीत पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत किया. संचालन भाजयुमो के जिला महामंत्री सतीश सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री कुमारेश उपाध्याय ने किया. इससे पूर्व भाजयुमो बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष विराट कुमार, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अमिस अग्रवाल, सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय यादव और घाघीडीह मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र साह बिट्टू को सम्मानित किया गया.