टीसीएफडी पर टास्क फोर्स की सिफारिशों का समर्थन

टीसीएफडी की अनुशंसायें कंपनियों को जलवायु संबंधित जोखिमों और अवसरों को प्रभावी रूप से प्रकट करने मदद करती हैं जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने 100 अन्य बिजनेस लीडरों एवं कंपनियों के साथ जलवायु से संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण (क्लाइमेट रिलेटेड फाइनांशियल डिसक्लोजर टीसीएफडी) पर गठित टास्क फोर्स की सिफारिशों का सार्वजनिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:07 AM

टीसीएफडी की अनुशंसायें कंपनियों को जलवायु संबंधित जोखिमों और अवसरों को प्रभावी रूप से प्रकट करने मदद करती हैं

जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने 100 अन्य बिजनेस लीडरों एवं कंपनियों के साथ जलवायु से संबंधित वित्तीय प्रकटीकरण (क्लाइमेट रिलेटेड फाइनांशियल डिसक्लोजर टीसीएफडी) पर गठित टास्क फोर्स की सिफारिशों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है. फाइनांसियल स्टेबिलिटी बोर्ड (एफएसबी) द्वारा 2015 के अंत में स्थापित टास्क फोर्स ने 29 जून को अपनी अंतिम रिपोर्ट रिकम्डेशंस ऑफ द टास्क फोर्स ऑन क्लाइमेट चेंज रिलेटेड फाइनांसियल डिसक्लोजर और
संबंधित सामग्रियां प्रकाशित की. इसके बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए टाटा स्टील के के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी ने कहा कि जैसे–जैसे विश्व की कंपनियां टेक्नोलॉजी, सप्लाइ चेन और बिजनेस मॉडल्स में नये अविष्कारों को अपनाने के लिए फ्यूचर रेडी हो रही हैं, एक स्थायी रणनीति का विकास उनका मुख्य उद्देश्य बन गया है. काॅरपोरेशन और बोर्डों के नेतृत्वकर्ताओं द्वारा जलवायु परिवर्तन संबंधी जोखिमों और अवसरों की पहचान स्थायी रणनीति का एक प्रमुख सिद्धांत है.
एथिक्स के साथ काम करें : आनंद सेन

Next Article

Exit mobile version