फाइबर ऑप्टिक तार काटा, झारनेट बंद

डीसी ऑफिस के सामने एक निजी मोबाइल कंपनी की ओर से खोदे जा रहे गड्ढे सारे सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप, लाखों की क्षति जमशेदपुर : एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा डीसी ऑफिस के पास गड्ढा खोदने के दौरान झारनेट का फाइबर ऑप्टिक तार काट दिया गया. इससे सोमवार को झारनेट पूरी तरह से ठप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 5:07 AM

डीसी ऑफिस के सामने एक निजी मोबाइल कंपनी की ओर से खोदे जा रहे गड्ढे

सारे सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप, लाखों की क्षति
जमशेदपुर : एक निजी मोबाइल कंपनी द्वारा डीसी ऑफिस के पास गड्ढा खोदने के दौरान झारनेट का फाइबर ऑप्टिक तार काट दिया गया. इससे सोमवार को झारनेट पूरी तरह से ठप हो गया. इस वजह से रजिस्ट्री समेत अन्य विभागों का काम ठप रहा. पिछले दो दिनों से लिंक फेल होने से रजिस्ट्री विभाग के दफ्तर में कामकाज बाधित था. अब फाइबर ऑप्टिक कटने से कामकाज प्रभावित हुआ. जो लोग रजिस्ट्री कराने सोमवार आये थे उनको वापस लौटा दिया गया. इसी तरह परिवहन विभाग में भी कामकाज ठप होने से राजस्व का भारी नुकसान हुआ. देर शाम तक झारनेट का लिंक नहीं जुड़ पाया था. यहां तक की रांची से भी कोई संवाद स्थापित नहीं हो पाया क्योंकि अब सारे दस्तावेज इंटरनेट के माध्यम से पेपरलेस ही आदान-प्रदान होते हैं.
आम लोग हुए परेशान
रजिस्ट्री करने आये थे. बताया गया कि रजिस्ट्री नहीं हो सकती, क्योंकि लिंक फेल है.
बिनोद कुमार, टेल्को
बार-बार रजिस्ट्री ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता है लेकिन अधिकांश समय लिंक फेल होने की बात कह कर लौटा दिया जाता है.
इसलाम खान, चेपापुल के सामने, मानगो

Next Article

Exit mobile version