टाटा कमिंस कर्मचारी के क्रेडिट कार्ड से 26 हजार निकाले
जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी आकाश शर्मा के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का नंबर हैक कर 26,280 रुपये की निकासी कर ली गयी है. वह मूल रूप से इंदौर के रहने वाले है. वर्तमान में टेल्को के एम टाइप में रहते है. उन्होंने बताया कि उनका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 25 मई […]
जमशेदपुर : टाटा कमिंस कर्मचारी आकाश शर्मा के एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का नंबर हैक कर 26,280 रुपये की निकासी कर ली गयी है. वह मूल रूप से इंदौर के रहने वाले है. वर्तमान में टेल्को के एम टाइप में रहते है. उन्होंने बताया कि उनका एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 25 मई 2017 को उसके कार्ड नंबर का प्रयोग कर खाता से रुपये की निकासी कर ली गयी है. मोबाइल पर आये एसएमएस से उन्हें इसका पता चला.