बीटेक के 8वें पेपर में पूछे गये आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न!
जमशेदपुर : केयू की अोर से लिये जा रहे बीटेक के 8 वें सेमेस्टर की परीक्षा में आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की गयी है. परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि 29 जून को हुई स्टील स्ट्रक्चर टू की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में लगभग 80 फीसदी प्रश्न सिलेबस से […]
जमशेदपुर : केयू की अोर से लिये जा रहे बीटेक के 8 वें सेमेस्टर की परीक्षा में आउट अॉफ सिलेबस प्रश्न पूछे जाने की शिकायत की गयी है. परीक्षा के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि 29 जून को हुई स्टील स्ट्रक्चर टू की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में लगभग 80 फीसदी प्रश्न सिलेबस से बाहर होने का आरोप लगाया गया है.
दूसरी अोर 1 जुलाई को हुई में वाटर रिसोर्स के सेकेंड पेपर की परीक्षा के भी सभी प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस होने की शिकायत परीक्षार्थियों ने की है. आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, मैरी लैंड व बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की शिकायत परीक्षार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन व केयू के परीक्षा विभाग से भी की है. उक्त शिकायत के आलोक में फिलहाल विवि प्रशासन की अोर से जांच की जा रही है. दूसरी अोर, सोमवार को ली गयी परीक्षा में सभी प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाने की बात परीक्षार्थियों ने कही.