सीएच एरिया : झाड़ी में मिला नवजात
जमशेदपुर : सीएच एरिया के भूतनाथ मंदिर के पास मंगलवार की सुबह लोगों को झाड़ी से एक नवजात मिला. इसके बाद लोगों ने नवजात को कपड़े से लपेटा और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती करा दिया है. घटना […]
जमशेदपुर : सीएच एरिया के भूतनाथ मंदिर के पास मंगलवार की सुबह लोगों को झाड़ी से एक नवजात मिला. इसके बाद लोगों ने नवजात को कपड़े से लपेटा और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने नवजात को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती करा दिया है. घटना के बारे में लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे झाड़ी के पास से बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. जब लोगों ने बच्चे को खोजना शुरू किया तो झाड़ी में एक नवजात दिखा.
झाड़ी में फेंके जाने की वजह से उसे हल्का जख्म भी आया है. दाे से तीन दिन का है नवजात. डॉक्टर के अनुसार नवजात दो से तीन दिन का है, लेकिन उसे ज्यादा देर पहले झाड़ी में नहीं फेंका गया था. पुलिस के अनुसार नवजात का जन्म नाजायज संबंध से हुआ है, इसलिए उसे फेंका गया. नवजात मिलने की सूचना मिलते ही सोनारी थाना में उसे गोद लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी.
एमजीएम के पीछे मिला था दो नवजात का शव
एमजीएम अस्पताल के पीछे 22 जून को एक कूड़ादान में दो नवजात का शव पुलिस ने बरामद किया था. जिसमें से एक बच्चे के शव को कुत्तों ने नोच डाला था. घटना स्थल के पास एक होटल में लगी सीसीटीवी कैमरा में पुलिस ने कुछ फुटेज भी इकठ्ठा किया था. लेकिन उसके बाद भी पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है.