घाघीडीह : पहले चरण में पांच बंदी जायेंगे दूसरे जेल

जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल से पहले चरण में जेल में बंद पांच बंदियों को राज्य के दूसरे जेल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया जायेगा. इन बंदियों में अखिलेश सिंह गिरोह के हरेराम सिंह, कन्हैया सिंह, सुधीर दुबे सहित अन्य दो बंदी शामिल हैं. विशेष शाखा ने 15 बंदियों को घाघीडीह जेल से राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 10:04 AM
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल से पहले चरण में जेल में बंद पांच बंदियों को राज्य के दूसरे जेल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानांतरित किया जायेगा. इन बंदियों में अखिलेश सिंह गिरोह के हरेराम सिंह, कन्हैया सिंह, सुधीर दुबे सहित अन्य दो बंदी शामिल हैं. विशेष शाखा ने 15 बंदियों को घाघीडीह जेल से राज्य के दूसरे जेल में भेजने की अनुशंसा विशेष शाखा ने जिले के डीसी, एसएसपी से की है.
इसमें 8 बंदी अखिलेश सिंह गिरोह, 4 बंदी परमजीत सिंह गिरोह और 3 अन्य बंदी शामिल हैं. बाकी बंदियों को दूसरे चरण में दूसरे जेल भेजा जायेगा. अखिलेश सिंह गिरोह के बंदियों को इस बार अलग-अलग जेलों में भेजा जा रहा है, ताकि गिरोह सक्रिय नहीं हो सके. अखिलेश सिंह गिरोह का हरेराम सिंह जेल में गिरोह के सदस्यों के लिए मेस चलाता है. उसकी जिम्मेवारी गिरोह के बंदियों के लिए खाने का इंतजाम करना था.
मुंशी मोहल्ला पथराव में एक धराया. जमशेदपुर. मानगो पुलिस ने मानगो में माहौल बिगाड़ने के बाद मुंशी मोहल्ला में दोनों तरफ से फायरिंग और पथराव के मामले में उलीडीह से अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version