पूछताछ के क्रम में पता चला कि मानिकुई नदी में नहाने की योजना पांचो दोस्तों ने रविवार को ही बना ली थी. सोमवार को सभी कदमा निवासी अभिनव के घर के पास स्थित पानी टंकी के पास जुटे. इसके बाद सभी दो स्कूटी से नहाने के लिए टोल ब्रिज होते हुए मानिकुई नदी रवाना हुए. वहां पुल के नीचे स्कूटी खड़ी कर सभी नहाने के लिए जंगल की ओर गये. इस दौरान सबसे पहले नहाने के लिए रजत व अंशिक उतरे. नहाने के क्रम में वो दोनों ज्यादा अंदर चले गये और डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए बाकी दोस्तों ने स्थानीय लोगों से गुहार भी लगायी गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. अंतत: दोनों डूब गये.
इसके बाद बाकी दोस्त डूबे हुए दोस्तों के कपड़े को जंगल में फेंककर कदमा लौट आये.
मानीकुई में डूब कर मरे सिदगोड़ा निवासी आंशिक बनजी और आदित्यपुर एनआइटी कैंपस निवासी रजत कमल के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम के बाद आंशिक के परिवार वाले मामला दर्ज करेंगे. मामला दर्ज करने को लेकर थाना क्षेत्रवार का विवाद भी चला. आंशिक के परिवार वालों ने बताया कि मामला दर्ज के बिंदू पर बुधवार को ही निर्णय लिया जायेगा.