चुनाव में पानी की तरह पैसे बहाने का एक दूसरे पर लगाया आरोप
जमशेदपुर : युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में परितोष सिंह ने राकेश सिंह गुटे पर अौर राकेश सिंह ने परितोष सिंह गुट पर चुनाव में पानी के जैसे पैसे बहाने का आरोप लगाया. एक दूसरे पर छह विधानसभा में अध्यक्ष समेत अन्य पद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट गिराने व चुनाव मैनेज करने का […]
जमशेदपुर : युवा कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव में परितोष सिंह ने राकेश सिंह गुटे पर अौर राकेश सिंह ने परितोष सिंह गुट पर चुनाव में पानी के जैसे पैसे बहाने का आरोप लगाया. एक दूसरे पर छह विधानसभा में अध्यक्ष समेत अन्य पद के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट गिराने व चुनाव मैनेज करने का भी आरोप लगाया.
इसे लेकर मतगणना स्थल तिलक पुस्तकालय के बाहर कई बार आपस में तूूतू-मैं मैं भी हुआ.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व महासचिव पद के वोटों की गिनती के समय मतगणना केंद्र पर दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये थे. बाद में उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर मतगणना का कार्य पूरा किया गया. घटना के कारण कुछ देर तक मतगणना का कार्य बाधित रहा था
-डॉ रवींद्र कुमार रवि, चुनाव पदाधिकारी (एलआरओ), युवा कांग्रेस, पूर्वी सिंहभूम.