टाटा स्टील को मिलेगी प्रधानमंत्री ट्रॉफी
जमशेदपुर : टाटा स्टील को लगातार तीसरी बार बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी एवं इस्पात मंत्री ट्रॉफी दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2014-2015 और 2015-2016 के लिए टाटा स्टील को यह ट्रॉफी मिलेगी. ट्रॉफी के लिए कंपनी का चयन कई उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है. इसमें परिमाण वृद्धि, संचालन दक्षता, […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील को लगातार तीसरी बार बेस्ट परफॉर्मिंग इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लिए प्रधानमंत्री ट्रॉफी एवं इस्पात मंत्री ट्रॉफी दी जायेगी. वित्तीय वर्ष 2014-2015 और 2015-2016 के लिए टाटा स्टील को यह ट्रॉफी मिलेगी. ट्रॉफी के लिए कंपनी का चयन कई उपलब्धियों के आधार पर किया जाता है. इसमें परिमाण वृद्धि, संचालन दक्षता, शोध व विकास, स्टील की गुणवत्ता व ब्रांडिंग, ग्राहक संतुष्टि और मानव संसाधन विकास में प्रदर्शन शामिल है. टाटा स्टील को देश के सर्वश्रेष्ठ समेकित इस्पात संयंत्र रूप में 12वीं बार यह सम्मान मिला है.