नामांकन : 192 सीट में से 131 सीट हुए फुल
आदित्यपुर : पोलिटेक्निक कॉलेज में नये सत्र का नामांकन शुरू हो चुका है. उक्त संस्थान में नये सत्र में नामांकन के लिए छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रथम काउंसलिंग में ही कॉलेज कुल 192 सीटों में से 131 सीट भर चुके हैं. दूसरा काउंसलिंग जारी है, जिसे 10 जुलाई तक पूरा कर […]
आदित्यपुर : पोलिटेक्निक कॉलेज में नये सत्र का नामांकन शुरू हो चुका है. उक्त संस्थान में नये सत्र में नामांकन के लिए छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा है. प्रथम काउंसलिंग में ही कॉलेज कुल 192 सीटों में से 131 सीट भर चुके हैं. दूसरा काउंसलिंग जारी है, जिसे 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रज किशोर पांडेय ने बताया कि निर्धारित समय तक कॉलेज की सभी सीटें फुल हो जायेगी. उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा प्रथम काउंसलिंग की रिपोर्ट 28 जून को ही विभाग को भेज दी गयी है. संभावना है कि दूसरे काउंसिलिंग में ही सभी सीट भर जायेंगे.
मेटलर्जी में भरे 39 सीट : कॉलेज में चार विभागों में नामांकन जारी है. सभी ब्रांच में कुल 48-48 सीट उपलब्ध है. इसमें पहले काउंसलिंग में ही 131 सीट भर गये. इसमें सबसे अधिक मेटलर्जी में 39, इलेक्ट्रीकल में 36, मैकेनिक में 34 व कंप्यूटर साइंस में 22 सीट भरे है.