दो चरण में किये जायेंगे कार्य
लेटेस्ट वीडियो
जर्जर भवन तोड़े जायेंगे पोलिटेक्निक कॉलेज. डीपीअार बनकर तैयार, होगा जीर्णोद्धार
दो चरण में किये जायेंगे कार्य आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज में पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवनों को तोड़कर नया भवन बनाया जायेगा, जिसका विभाग ने निर्णय ले लिया है. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रज किशोर पांडेय ने बताया […]

ऑडियो सुनें
आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित पोलिटेक्निक कॉलेज में पूरी तरह से जर्जर हो चुके भवनों को तोड़कर नया भवन बनाया जायेगा, जिसका विभाग ने निर्णय ले लिया है. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ ब्रज किशोर पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के साथ-साथ मरम्मत के अभाव में जर्जर हो चुके कई भवनों का भी जीर्णोद्धार किया जायेगा. पहले चरण में जर्जर हो चुके भवनों की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिन भवनों का जीर्णोद्धार किया जायेगा उसमें नया प्राचार्य आवास, छात्रावास, ऑडिटोरियम व कॉलेज का कुछ भाग शामिल है. वहीं पुराना प्राचार्य का क्वार्टर, पुराना महिला छात्रावास, कुछ स्टाफ रूम व प्रशासनिक भवन के कुछ हिस्से को तोड़कर नया भवन निर्माण कराया जायेगा.
तीन सदस्यीय टीम ने किया निरीक्षण
तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया. साथ ही भवनों की स्थिति से अवगत होते हुए. प्राचार्य श्री पांडेय ने बताया कि निर्माण व मरम्मत के लिए दो एजेंसी सामने आये है. इसमें इपीएल दिल्ली व केंद्र सरकार की यूपी निर्माण शामिल है. इन्ही में से किसी के द्वारा काम को किया जायेगा. टीम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी, निर्माता एजेंसी के प्रतिनिधि व कॉलेज के प्राचार्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए