हेलमेट पहनें व गंदगी न फैलायें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया 125 करोड़ की विद्युत योजनाअों का लोकार्पण, बोले जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मानगो जमशेदपुर का ही पार्ट है. मानगो ,जुगसलाई व जमशेदपुर को एक नंबर शहर बनाना है, जिस पर सरकार काम कर रही है. जमशेदपुर के लोगों को भी चाहिये की कानून का पालन करें. […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया 125 करोड़ की विद्युत योजनाअों का लोकार्पण, बोले
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मानगो जमशेदपुर का ही पार्ट है. मानगो ,जुगसलाई व जमशेदपुर को एक नंबर शहर बनाना है, जिस पर सरकार काम कर रही है. जमशेदपुर के लोगों को भी चाहिये की कानून का पालन करें. गंदगी नहीं फैलायें अौर दूसरे को भी नहीं फैलाने दें. हेलमेट जरूर पहनें. बड़ी संख्या में नौजवान एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाना चाहते हैं, तो यहां के लोगों को भी जिम्मेदार नागरिक बनना होगा.
श्री दास ने कहा कि बिजली विभाग को दो सौ करोड़ का घाटा है, इसके बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार कर रहा है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह बिजली चोरी नहीं करें अौर बिजली बिल जमा करें. मानगो, जमशेदपुर अक्षेस समेत 11 जिलों की सभी बस्तियों में तीन-चार माह में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगेगी. उन्होंने दुर्गापूजा से पूर्व एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने एसएसपी को अौर सख्ती से हेलमेट जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. बालीगुमा पावर ग्रिड के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया. उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी उद्योगपतियों के साथ मिल कर बिजली चोरी कराते हैं,
ऐसे पदाधिकारियों की झारखंड को जरूरत नहीं है. सब स्टेशन तय माह से दो माह पहले बालीगुमा पावर ग्रिड का काम पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने मंत्री सरयू राय तथा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया. राज्य के कई शहरों में ई-सिटी योजना : मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बिजली-पानी बिल जमा करने करनडीह या बिजली कार्यालय नहीं जाना पड़े, इसके लिए अरबन डेवलपमेंट विभाग द्वारा हर शहरों में ई- सिटी की स्थापना की जायेगी. एक कमरे में कंप्यूटर सेट लेकर बिल जमा होंगे.
आदित्यपुर में 15-16 जुलाई को 10 हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास करेंगे : जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोमेंटम झारखंड में हुए एमअोयू के तहत तीन माह में सौ करोड़ की योजनायें धरती पर उतारी जा चुकी है अौर 15-16 जुलाई को आदित्यपुर में 10 हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री, कृषि अौर आम लोगों के लिए अलग-अलग फीडर बनाने का काम हो रहा है. बिजली, सड़क, इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक करने के बाद आर्थिक समृद्धि बढ़ाने की योजना बनायी है, जिसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड बनाया गया है, जिससे गांव-गांव की महिलाअों –
स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जा रहा है, जिन्हें स्कील देकर रोजगार प्रदान किया जायेगा. पूरे जिले में 9 ग्रिड बनेगा : जमशेदपुर. सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि शुरू से मानगो में बिजली गुल होने अौर कई दिनों तक पानी नहीं आने की बात अखबारों में पढ़ते रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले में 9 अौर पूरे राज्य में 61 ग्रिड बन रहा है, जिससे पटमदा समेत ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली की व्यवस्था सुधरेगी. सरप्लस बिजली की स्थिति में 24 घंटे की खपत के बाद हम पड़ोसी राज्य को भी बिजली देने की स्थिति में रहेंगे. 130 करोड़ की योजना का लोकार्पण हुआ : ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि पूर्व में पावर होते हुए भी मानगो में बिजली नहीं दे पाते थे, क्योंकि संचरण की व्यवस्था नहीं थी. ग्रिड बन कर तैयार हो चुका है.
झारखंड में बिजली की स्थिति में सुधार के लिए काम किया जा रहा है. गुरुवार को 130 करोड़ की योजना का लोकार्पण किया गया..बच्ची से मिले रघुवर, कहा – खूब पढ़ो : कार्यक्रम से निकलते समय पंडाल के ठीक बाहर मुख्यमंत्री रघुवर दास को माला पहनाने के लिए कार्यकर्ताअों की भीड़ लगी हुई थी. इस दौरान सुकना बस्ती की सात साल की बच्ची रुपा भी भीड़ में होते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंच गयी. मुख्यमंत्री उसे देख कर रूक गये अौर बात की अौर खूब पढ़ने की बात कही.
नौजवानों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए एसएसपी अौर सख्ती से करें हेलमेट जांच
इधर रघुवर जिंदाबाद, उधर सरयू राय जिंदाबाद
बालीगुमा पावर ग्रिड के उदघाटन के अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, राम बाबू तिवारी, विधायक (पूर्वी) प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव, खेमलाल चौधरी समेत पूर्वी विधान सभा के कई पदाधिकारी मौजूद थे, तो पश्चिम जमशेदपुर से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, विकास सिंह, चंद्रभान सिंह, राजेश सिंह, संध्या नंदी, समेत पश्चिम विधान सभा के कई पदाधिकारी मौजूद थे. गुंजन यादव के नेतृत्व में मंच की दायीं अोर से रघुवर दास जिंदाबाद के नारे लगे, तो बायीं अोर से मानगो अौर एमजीएम मंडल के भाजपाइयों ने सरयू राय जिंदाबाद के नारे लगाये.