जेल के मेडिकल वार्ड में फिर मिला मोबाइल
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में गुरुवार को जेल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जेल के मेडिकल वार्ड से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. हालांकि जेल प्रशासन ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जेल सूत्रों ने बताया कि पूर्व में जिस बंदी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया था, […]
जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में गुरुवार को जेल कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जेल के मेडिकल वार्ड से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. हालांकि जेल प्रशासन ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जेल सूत्रों ने बताया कि पूर्व में जिस बंदी के पास से मोबाइल फोन बरामद किया था, उसी के पास से जेलकर्मियों ने गुरुवार को एक मोबाइल फोन बरामद किया है.
गुरुवार को जेल के नये जमादार शंभुनाथ के नेतृत्व में दोपहर एक बजे मेडिकल वार्ड में तलाशी अभियान चला. इससे पूर्व जेल कर्मी सुबह 10 बजे मेडिकल वार्ड गये थे, लेकिन लौट आये. बंदियों को लगा कि उनके वार्ड में तलाशी पूरी हो चुकी है. तीन घंटे बाद ही दूसरी बार तलाशी चला, तो एक मोबाइल फाेन बरामद हुआ.
कच्चा सामान जाने पर रोक. जेल गेट पर गुरुवार को भी बंदियों के परिजनों को सामान भेजने के दौरान तलाशी के दौर से गुजरना पड़ा. चनाचूर, बिस्कुट को छोड़ अन्य किसी तरह का खाद्य पदार्थ जेल के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.