प्रचार-प्रसार व एंटी लार्वा छिड़काव के लिए टीम गठित

डेंगू सर्च अभियान चल रहा : डॉ पाल जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मलेरिया ऑफिस में गुरुवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने मच्छर से होने वाली बीमारियों को लेकर एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की. बैठक में अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे. डॉ पाल ने सभी को सही तरीके से काम करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 3:45 AM

डेंगू सर्च अभियान चल रहा : डॉ पाल

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित मलेरिया ऑफिस में गुरुवार को जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर साहिर पाल ने मच्छर से होने वाली बीमारियों को लेकर एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की. बैठक में अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे. डॉ पाल ने सभी को सही तरीके से काम करने का चेतावनी दी. उन्होंने अब तक एंटी लार्वा छिड़काव व मलेरिया जांच की जानकारी ली. डॉ पाल ने बताया कि अभी डुमरिया, जुगसलाई में एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है. इसके साथ ही सभी जगह डेंगू सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बैठक में ब्लॉक के एमपीडब्ल्यू , फाइलेरिया, मलेरिया विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
यहां मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज
मानगो, गोलमुरी, बारीडीह, एग्रिको, बिष्टुपुर, साकची, कदमा, सिदगोड़ा सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिल रहे है. सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में मानगो, बिष्टुपुर, एग्रिको, कदमा, सिदगोड़ा व साकची में चिह्नित किया गया है जबकि इन इलाकों में लगातार सफाई होती है.

Next Article

Exit mobile version