टेल्को यूनियन देगी टीएमएल के सदस्यों को सदस्यता
जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का अस्तित्व बचाने के लिए टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार, चंद्रभान सिंह ने एक मंच पर आकर एकजुटता का आह्वान किया है. इन नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार की शाम पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह के आवास पर अमलेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. विज्ञप्ति […]
विज्ञप्ति जारी कर इन नेताओं ने बताया कि बैठक में टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबरों के अलावा टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस कंपनी के कर्मचारी भी मौजूद थे. निर्णय लिया गया है कि आने वाले समय में टीएमएल एंड ड्राइव लाइंस वर्कर्स यूनियन का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. ऐसे में टीएमएल ड्राइव लाइंस के कर्मचारियों को टेल्को वर्कर्स यूनियन में सदस्यता दिलायी जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्यों का इस्तीफा कोई दूसरी यूनियन नहीं ले सकती है.
यह गैर कानूनी है. टीएमएल का फोर्ज डिवीजन अफलोड हो गया. वहां के नेता अपना डिपार्ट नहीं बचा सके तो टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का क्या हित करेंगे. यूनियन का नाम रजिस्टर बी में दर्ज है. यह आसनी से खत्म नहीं हो सकता है. यूनियन के कारण कंपनी विश्व मार्केट में कायम है.