तीन नाबालिग बच्चों के साथ पार कर दी अमानवीयता की हद, कैसे, जानने के लिए पढ़ें…

बड़बिल: बड़बिल के बायपास रोड के एक दुकानदार ने अमानवीयता की हद पार कर दी. उसने महज चॉकलेट चुराने की कोशिश के आरोप में तीन नाबालिगों का बीच चौराहे पर सिर मुड़वा दिया. एक सामाजिक संगठन की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी दुकानदार व सह आरोपी उसके मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 8:56 AM
बड़बिल: बड़बिल के बायपास रोड के एक दुकानदार ने अमानवीयता की हद पार कर दी. उसने महज चॉकलेट चुराने की कोशिश के आरोप में तीन नाबालिगों का बीच चौराहे पर सिर मुड़वा दिया. एक सामाजिक संगठन की शिकायत पर शुक्रवार को आरोपी दुकानदार व सह आरोपी उसके मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना तीन जुलाई को तब सामने आयी जब सिर मुड़वाने की तस्वीरें फेसबुक पर वायरल हो गयीं. गुरुवार को नेटिव वॉइस नामक संगठन ने ट्विटर के माध्यम से क्योंझर एसपी राजेश पंडित को घटना से अवगत कराया. इस पर एसपी के निर्देश पर बड़बिल पुलिस ने शुक्रवार को दुकान के मालिक सुबोध कुमार महतो तथा घटना में संलिप्त सुबोध के मित्र रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

सोशल मीिडया पर आने से पकड़ाये आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबोध और रोहित ने तीनों बच्चों को दुकान के बगल में खड़ा कर एक के बाद एक कर सिर मुंडवाये. इस दौरान दोनों लोग बच्चों को गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे और पिटाई भी कर रहे थे. किसी ने घटना की तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिससे आरोपी पकड़े गये.

Next Article

Exit mobile version