गुरमत प्रचार सेंटर का चार दिवसीय समागम-सेमिनार का नामदा बस्ती गुरुद्वारा में हुई शुरुआत

जमशेदपुर : गुरमत प्रचारसेंटर का चार दिवसीय समागम-सेमिनार का शुभारंभ शनिवार की रात को नौ बजे नामदा बस्ती गुरुद्वारा में हुआ. इस मौके पर संगत को अमृतसर से पहुंच प्रोफेसर सरबजीत सिंह धंधा ने जपुजी साहिब की पावन तुक किव सचिआर होइये के महत्व (अर्थ) को बताया. उन्होंने कहा कि एक सिख को सच्चाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 3:55 AM

जमशेदपुर : गुरमत प्रचारसेंटर का चार दिवसीय समागम-सेमिनार का शुभारंभ शनिवार की रात को नौ बजे नामदा बस्ती गुरुद्वारा में हुआ. इस मौके पर संगत को अमृतसर से पहुंच प्रोफेसर सरबजीत सिंह धंधा ने जपुजी साहिब की पावन तुक किव सचिआर होइये के महत्व (अर्थ) को बताया. उन्होंने कहा कि एक सिख को सच्चाई के रास्ते पर चलने के लिए क्या करना चाहिए. आगे कहा कि गुरुओं के उपदेश को अपने जीवन में उतारना ही सच्चाई के मार्ग पर चलने के बराबर है.

उन्होंने भटकती युवा पीढ़ी को खासतौर पर गुरु के उपदेश पर चलने की बिनती की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवारिक विवाद इतना बढ़ गया है कि लोगों का ध्यान गुरु की तरफ कम होता जा रहा है. इसका एकमात्र कारण है कि जब मनुष्य गुरु से विमुख होता है तो घरों में इस तरह का विवाद बढ़ता है. उन्होंने गुरुवाणी में तीरथ क्या है की पंक्ति, गुर समान तीरथ नहीं काेई.., को संगत के बीच रख उसके महत्व के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम रात साढ़े दस बजे तक चला.
इसके बाद अरदास हुई और संगत के बीच प्रसाद का वितरण हुआ. इस मौके पर गुरमत प्रचार सेंटर के हरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, मनिंदर सिंह, जगदीप सिंह, मंगल सिंह, नामदा बस्ती गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान महेंदर सिंह, सचिव गुलशन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version