कर्ज में डूबे लक्ष्मी टेंट हाउस के मालिक ने लगायी फांसी

जमशेदपुर : भालूबासा चौक स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस (अभी फास्टफुट की दुकान है) के मालिक देव नारायण यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना शनिवार की अपराह्न तीन बजे की है. जमीन मालिक राजन सिंह ने देव नारायण को दुकान के पीछे छत पर बने पंडालनुमा कमरे में बांस से सहारे लटका देखा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 4:00 AM

जमशेदपुर : भालूबासा चौक स्थित लक्ष्मी टेंट हाउस (अभी फास्टफुट की दुकान है) के मालिक देव नारायण यादव ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना शनिवार की अपराह्न तीन बजे की है. जमीन मालिक राजन सिंह ने देव नारायण को दुकान के पीछे छत पर बने पंडालनुमा कमरे में बांस से सहारे लटका देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

देव नारायण को फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्तों के मुताबिक देव नारायण यादव काफी कर्ज में डूबा हुआ था, जिसकी वजह से वह तनाव में था. घटना की सूचना पाकर देवनारायण की पत्नी समेत कई लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सूचना पाकर देव नारायण यादव के 21 न्यू ले आउट सीतारामडेरा आरके टावर स्थित आवास पर झाविमो नेता दिलीप सिंह समेत कई लोग पहुंचे.

सरायकेला जाने के लिए निकला था देव
पत्नी आरती देवी ने पुलिस को बताया कि देव नारायण यादव ने व्यवसाय के लिए बैंक से काफी लोन लिया था. बैंक द्वारा कई बार नोटिस आया था. शनिवार को सरायकेला कोर्ट में लगी लोक अदालत में लोन सेटल की बात कहकर वे घर से निकले थे.

Next Article

Exit mobile version