टीएमएच में छठे व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया
ट्रेलर व जीप में हुई थी टक्कर, पांच की हुई थी मौत जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में चौड़ा माल लदे ट्रेलर एवं जीप के बीच हुई दुर्घटना में घायल झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी निवासी स्वपन राणा (40) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. […]
ट्रेलर व जीप में हुई थी टक्कर, पांच की हुई थी मौत
जमशेदपुर : धालभूमगढ़ में चौड़ा माल लदे ट्रेलर एवं जीप के बीच हुई दुर्घटना में घायल झाड़ग्राम के बेलपहाड़ी निवासी स्वपन राणा (40) की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पांच जुलाई को एनएच 33 में धालभूमगढ़ अोवर ब्रिज के पास चौड़ा माल लगे ट्रेलर की चपेट में जीप आ गयी थी, जिसमें पांच लोगों चालक चंदन सिंह, रुपेश कुमार, शुरु बाली हांसदा, गुरुवारी लोहार, गगन बेहरा की मौत हो गयी थी. स्वपन समेत चार लोग घायल हुए थे. स्वपन टीएमएच में भर्ती था.
आइटीआइ समिति की बैठक आज: धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के तेतुलडांगा में आइटीआइ समिति की बैठक नौ जुलाई को 11 बजे से आटीआइ कॉलेज परिसर में होगी.