हाट में 20 लाख में दुकान खरीद बिक्री का मामला
दुकानदार को दुकान से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा जमशेदपुर : पणन सचिव संजय कच्छप ने रविवार को मानगो हाट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने हाट में चल रहे दुकान के नवनिर्माण का कार्य रुकवाया. दुकान का निर्माण करा रहे राजू वर्मा को फटकार लगायी. साथ ही दुकान के कागजात व अन्य दस्तावेज के […]
दुकानदार को दुकान से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा
जमशेदपुर : पणन सचिव संजय कच्छप ने रविवार को मानगो हाट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने हाट में चल रहे दुकान के नवनिर्माण का कार्य रुकवाया. दुकान का निर्माण करा रहे राजू वर्मा को फटकार लगायी. साथ ही दुकान के कागजात व अन्य दस्तावेज के साथ सोमवार को परसुडीह मंडी स्थित कार्यालय आने को कहा.
पणन सचिव ने बताया कि उन्हें मानगो हाट में 20 लाख रुपये तक में दुकान की खरीद बिक्री की सूचना मिल रही थी. मानगो हाट कृषि उत्पादन बाजार समिति की है. यहां दुकान की खरीद-बिक्री करना गलत है. हाट की जमीन पर 200 दुकानदारों में गलत तरीके से पक्के दुकान बना लिये हैं. यह हाट सुदूर गांव देहात से आने वाले किसानों के लिए है. दुकान की खरीद-बिक्री के संबंध में एसडीओ प्रभात कुमार को जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने दो दिनों के अंदर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने की बात कही है.