मास्टर-की से करते थे बाइक की चोरी
जमशेदपुर: मास्टर की बना कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य अफजल गुरु व शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गयी है. बाइक गोलमुरी,साकची और मानगो से चोरी हुई थी. यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन मेंसिटी एसपी कार्तिक एस […]
जमशेदपुर: मास्टर की बना कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य अफजल गुरु व शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद की गयी है.
बाइक गोलमुरी,साकची और मानगो से चोरी हुई थी. यह जानकारी गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन मेंसिटी एसपी कार्तिक एस ने दी. सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने टीम गठित कर धातकीडीह में छापामारी की.सूचना थी कि 26 मार्च की शाम छह बजे गिरोह के सदस्य बाइक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस सादे लिबास में थी. इस दौरान कादिर और कबीर भाग गये. मगर अफजल व शाहिद पकड़े गये.
बाइक पहुंचाने वाले को दो हजार
सिटी एसपी ने बताया कि चोरी की बाइक दूसरे राज्य में बेचा जाता था. कादिर और कबीर वहां बाइक ले जाते थे. इसके एवज में उसे दो हजार रुपये मिलते थे. बाइक बाकुंड़ा में डेविड और शेख हसीबुल को बेचा जाता था. डेविड जाली पेपर बनाकर उसे 10- से 12 हजार रुपये में बेच देता था.
200 से ज्यादा बाइक बेच चुका है अफजल
बिष्टुपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अफजल पर 200 से ज्यादा चोरी की बाइक बेचने का आरोप है. वह कई बार जेल जा चुका है. बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड होने के कारण गिरोह के लोग उसके नाम के साथ गुरु लगाते हैं.