खुले में शौच व गंदे पानी से फैली बीमारी

जमशेदपुर : सोमाय झोपड़ी में डायरिया व मलेरिया फैलने का कारण वहां के लोगों द्वारा खुले में शौच करना, गंदा पानी पीना तथा तालाब के गंदे पानी में स्नान करना बताया जा रहा है. यहां स्थित तालाब में पूरे गांव का पूरा कचरा फेंका जाता है. अधिकतर लोग उसी तालाब के आसपास शौच करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:39 AM
जमशेदपुर : सोमाय झोपड़ी में डायरिया व मलेरिया फैलने का कारण वहां के लोगों द्वारा खुले में शौच करना, गंदा पानी पीना तथा तालाब के गंदे पानी में स्नान करना बताया जा रहा है. यहां स्थित तालाब में पूरे गांव का पूरा कचरा फेंका जाता है. अधिकतर लोग उसी तालाब के आसपास शौच करने के साथ-साथ तालाब में स्नान करते हैं. तालाब की गंदगी के कारण भी डायरिया फैल रहा है.
इस क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. पूरे क्षेत्र की सभी नालियां जाम हैं. उसकी गंदगी के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे मलेरिया, डेंगू ,जापानी बुखार व चिकुनगुनिया फैलने की आशंका बनी हुई है. 1996 में भी बस्ती में डायरिया से मागु सहित उसके परिवार के पांच लोगों की मौत डायरिया से हो गयी थी. डायरिया सहित अन्य बीमारी को लेकर बस्ती में लोग हमेशा भयभीत रहते हैं. बस्ती में अधिकतर मजदूर परिवार रहते हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे कहीं जाकर इलाज करा सकें.
सोमाय झोपड़ी से पहली बार हुई थी चिकुनगुनिया की शुरूआत : बस्तीवासियों ने बताया कि चिकुनगुनिया भी यहीं से शुरू हुई थी. यहां साफ- सफाई नहीं होने के कारण इस तरह की बीमारी बार-बार फैलती है. साफ-सफाई व पेयजल की सुविधा न होने से हमेशा यहां बीमारी फैलती रहती है.

Next Article

Exit mobile version