मानगो पोस्ट ऑफिस रोड फायरिंग का मामला: माशूक मनीष था टारगेट पर

जमशेदपुर. रविवार की देर रात अपराधियों ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी माशूक मनीष के घर को टारगेट पर फायरिंग की गयी थी. घर की कांच की खिड़की पर गोली के निशान पाये गये हैं. रविवार की रात पुलिस ने माशूक के घर से सटी सड़क से खोखा बरामद किया था. उससे कुछ दूरी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 11:44 AM
जमशेदपुर. रविवार की देर रात अपराधियों ने मानगो पोस्ट ऑफिस रोड निवासी माशूक मनीष के घर को टारगेट पर फायरिंग की गयी थी. घर की कांच की खिड़की पर गोली के निशान पाये गये हैं. रविवार की रात पुलिस ने माशूक के घर से सटी सड़क से खोखा बरामद किया था. उससे कुछ दूरी पर सोमवार को पुलिस ने 7.65 बोर की एक लोडेड मैगजीन बरामद की है. मैगजीन में एक गोली लोड थी. इस संबंध में माशूक मनीष के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक स्थानीय लड़कों ने घटना को अंजाम दिया है. जहां पर फायरिंग हुई वहां आसपास सीसीटीवी नहीं लगी है. कुछ दूरी पर एक अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा है. पुलिस उस कैमरा के माध्यम से अपराधियों का पता लगाने में जुट गयी है. मालूम हो कि 9 जुलाई की रात पौने एक बजे अपराधियों ने सीरियल क्राइम में शामिल माशूक मनीष के घर के बाहर दो राउंड गोली चलायी थी.

छोटू पंडित हत्याकांड में गवाहों के साथ जाता है कोर्ट. जानकारी के मुताबिक माशूक मनीष दाईगुट्टू में छोटू पंडित हत्याकांड में गवाहों के साथ कोर्ट आता-जाता है. एक सप्ताह पूर्व छोटू पंडित के घर के बाहर भी रात में अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि छोटू पंडित के गवाहों और गवाही के दौरान साथ में आने-जाने वालों पर छोटू पंडित हत्याकांड में जेल में बंद अपराधियों द्वारा धमकाने के लिए फायरिंग की जा रही है. फायरिंग की घटना को जेल से हैंडल करने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version