प्रभाव क्षेत्र को देखते हुए डेंजर लेवल दो मीटर बढ़ा

जमशेदपुर: केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय के बाद सुवर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल दो मीटर बढ़ा दिया गया है. पिछले साल तक सुवर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल 121.500 मीटर था, जिसे बढ़ा कर इस वर्ष से 123.500 मीटर कर दिया गया है. खरकई नदी का डेंजर लेवल नहीं बढ़ाया गया है. विभाग के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:36 AM
जमशेदपुर: केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय के बाद सुवर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल दो मीटर बढ़ा दिया गया है. पिछले साल तक सुवर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल 121.500 मीटर था, जिसे बढ़ा कर इस वर्ष से 123.500 मीटर कर दिया गया है.
खरकई नदी का डेंजर लेवल नहीं बढ़ाया गया है. विभाग के अनुसार वर्ष 2016 तथा उसके पूर्व के वर्षों में बरसात में सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर डेंजर लेवल पार कर गया था, लेकिन उसकी तुलना में नदी के आसपास के क्षेत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था. इसे देखते हुए इस वर्ष मॉनसून से पूर्व सुवर्णरेखा नदी का डेंजर लेवल दो मीटर बढ़ा कर 123.500 मीटर कर दिया गया है. इसका निशान भी लगा दिया गया है.

पिछले साल की तुलना में नदी में अभी ज्यादा पानी : सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर पिछले साल की तुलना में अभी ज्यादा है. वर्ष 2016 के 11 जुलाई को सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर 115.200 मीटर था, जबकि इस साल 11 जुलाई को नदी का जलस्तर 115.400 मीटर दर्ज किया गया. पिछले साल 25 जुलाई के बाद से नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था जो बढ़ कर 115.800 मीटर हो गया था. अगस्त माह में जलस्तर बढ़ कर 117-118 मीटर पहुंचा था अौर सितंबर माह में 121.560 मीटर (डेंजर लेवल से ऊपर) पहुंच गया था.

Next Article

Exit mobile version