विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी अवकाश की हो घोषणा
जमशेदपुर. नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानाें में अवकाश होना चाहिए. इस दिन को आदिवासी समुदाय के लिए अधिकार दिवस के रूप घोषित किया गया है. यह बातें आदिवासी वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कृष्णा हांसदा ने टेल्को लेबर ब्यूरो में आयोजित एक बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर […]
जमशेदपुर. नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सरकारी और गैर सरकारी संस्थानाें में अवकाश होना चाहिए. इस दिन को आदिवासी समुदाय के लिए अधिकार दिवस के रूप घोषित किया गया है. यह बातें आदिवासी वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कृष्णा हांसदा ने टेल्को लेबर ब्यूरो में आयोजित एक बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर 1994 को सभी देशों ने मिलकर विश्व आदिवासी दिवस को हर साल नौ अगस्त को मनाने का निर्णय लिया है.
इसलिए आदिवासी वर्कर्स यूनियन सरकार से मांग करती है, कि उक्त दिन अवकाश घोषित किया जाये. साथ ही कहा कि सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान अवकाश की घोषणा नहीं करते हैं, उसे आदिवासी विरोधी संस्थान माना जायेगा. बैठक में रमेश तिग्गा, राम मुर्मू, सीता सामद, किरण सोय, रमेश मुंडा, राधा सुंडी, पोल मुर्मू, राजेश नाग, मुकेश हेंब्रम, अर्जुन टूटी, आकाश तिग्गा आदि मौजूद थे.