बी टू जी एंड ग्रिवांस रिड्रेसल की बैठक, उद्योगों को मिलेगा जुस्को का बिजली-पानी

आदित्यपुर. जमशेदपुर व इसके आसपास के उद्योगों को जुस्को का बिजली-पानी मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए सरकार अनुमति देगी और इसमें विभाग सहयोग करेगा. उक्त जानकारी उद्योग विभाग झारखंड सरकार के निदेशक के रवि कुमार ने आयडा के इज ऑफ डूइंग बिजनेज के तहत बी टू जी एंड ग्रिवांस रिड्रेसल बैठक में उद्यमियों को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:25 AM
आदित्यपुर. जमशेदपुर व इसके आसपास के उद्योगों को जुस्को का बिजली-पानी मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए सरकार अनुमति देगी और इसमें विभाग सहयोग करेगा. उक्त जानकारी उद्योग विभाग झारखंड सरकार के निदेशक के रवि कुमार ने आयडा के इज ऑफ डूइंग बिजनेज के तहत बी टू जी एंड ग्रिवांस रिड्रेसल बैठक में उद्यमियों को दी. उन्होंने बताया कि सरायकेला में मेगा यूनिट आने वाली है. इसके लिए जुस्को की बिजली की मांग की गयी है.

इस मामले को सिंगल विंडो कमेटी द्वारा पारित किया गया है. श्री कुमार ने उद्यमियों की समस्याओं व उनकी मांगों को सुनते हुए बताया कि उद्योगों के लिए किसी भी आधारभूत व्यवस्था की कठिनाइयां दूर की जायेगी. उद्योग आधार व एमएसएमइ विंड इन में निबंधन की सुगमता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी होंगे. इससे संबंधित मामले को स्पष्ट किया जायेगा, ताकि उद्यमियों को सुविधा हो. बैठक में उपायुक्त छवि रंजन, डीडीसी कुंज बिहारी पांडेय, आयडा एमडी आकांक्षा रंजन, आयडा सचिव हरि कुमार केशरी, उद्यमी व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधि इंदर अग्रवाल, प्रमोद सिंह, रूपेश कतरियार, प्रभाकर सिंह, दशरथ उपाध्याय, रतनलाल अग्रवाल समेत काफी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे.

बी टू जी के तहत सुनी समस्या : बैठक के बाद बी टू जी के तहत उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया गया. इसमें संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने उद्यमियों के साथ अलग-अलग बैठक की और उनकी कठिनाइयों को नोट किया.
उद्योगों की समस्याएं उठायी गयीं
बैठक के दौरान उद्यमियों ने उद्योगों से जुड़ी कई समस्याओं को उठाया और उनके निराकरण की मांग की. जिनमें बड़ी कंपनियों के लोएस्ट प्राइस, क्रेडिट ग्रांटी फंड, उद्योगों के ट्रांसफर या सेल आउट समेत कई मामले शामिल थे. उद्योग निदेशक श्री कुमार ने सभी मामलों पर विचार करते हुए उनके समाधान की बात कही.

Next Article

Exit mobile version