कोल्हान के 11 कॉलेजों में बीएड में ले सकेंगे एडमिशन
गालूडीह. एनसीटीइ से संबद्ध कोल्हान के 11 कॉलेज इस सत्र 2017-19 से बीएड में नामांकन ले सकते हैं. एनसीटीइ ने मापदंड पूरा करने वाले कॉलेजों की सूची जारी की है. इसमें कोल्हान के 11 कॉलेजों शामिल हैं. यहां इस सत्र से बीएड में नामांकन होगा. एनसीटीइ के मेंबर सचिव संजय अवस्थी ने पत्र भेज कर […]
गालूडीह. एनसीटीइ से संबद्ध कोल्हान के 11 कॉलेज इस सत्र 2017-19 से बीएड में नामांकन ले सकते हैं. एनसीटीइ ने मापदंड पूरा करने वाले कॉलेजों की सूची जारी की है.
इसमें कोल्हान के 11 कॉलेजों शामिल हैं. यहां इस सत्र से बीएड में नामांकन होगा. एनसीटीइ के मेंबर सचिव संजय अवस्थी ने पत्र भेज कर बीएड में इस सत्र 2017-19 में नामांकन का दिशा निर्देश जारी किया है. सूची में उक्त कॉलेजों के नाम का जिक्र है, जहां इस सत्र से नामांकन शुरू होगा.
बीएड में जहां होगा नामांकन : बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, यामिनी कांत बीएड कॉलेज, यामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस जमशेदपुर. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के महिला कॉलेज चाईबासा, साईं नाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर और सरायकेला-खरसावां के इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन शामिल है.