डेंगू का कहर: अब तक जिले में मिले 121 संदिग्ध मरीज, 24 में हुई पुष्टि, 54 डेंगू के नये संदिग्ध, हड़कंप

जमशेदपुर: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है. इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू को रोकने के लिए विभाग की ओर से कई उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन इसका असर मच्छरों पर नहीं हो रहा है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:28 AM
जमशेदपुर: जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है. इससे पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू को रोकने के लिए विभाग की ओर से कई उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन इसका असर मच्छरों पर नहीं हो रहा है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू के मरीज भरती होकर अपना इलाज करा रहे हैं. बुधवार को टीएमएच व कांति लाल अस्पताल में इलाज करा रहे 54 डेंगू के संदिग्ध मरीजों के रक्त को जांच के लिए जिला सर्विलेंस विभाग भेजा गया है.
इसमें टीएमएच में 44 व कांतिलाल अस्पताल में 10 डेंगू के संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी के रक्त को जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि इसमें कितने लोगों को डेंगू की बीमारी है. बुधवार को टीएमएच व कांति लाल अस्पताल से कुल 54 डेंगू के संदिग्ध मरीजों की रक्त जांच के लिए आया. इसमें सबसे ज्यादा 10 मरीज कदमा के रहने वाले हैं. उसके बाकी बारीडीह, सोनारी सहित अन्य जगहों के रहने वाले है.
सभी जगहों पर चल रहा है छिड़काव. सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने बताया कि जिले में मिल रहे डेेंगू के मरीजों को देखते हुए सभी जगहों पर सर्च करने के साथ ही छिड़काव व लोगों को जागरूक करने का काम चल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे लोग अपने घरों में रखे गमले, कूलर सहित अन्य जगहों पर जहां पानी जमा न होने दें.

Next Article

Exit mobile version