अमानवीय: पिटाई से बेदम हुए युवक को थूक चटवाया, चोरी करते पकड़ाये युवक को डंडे से पीटा

जमशेदपुर : काशीडीह के भरत ट्रांसपोर्ट में चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने युवक को थूक कर चटवाया भी. साथ ही कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाया. चोर की पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:30 AM
जमशेदपुर : काशीडीह के भरत ट्रांसपोर्ट में चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के बाद लोगों ने युवक को थूक कर चटवाया भी. साथ ही कान पकड़ कर उठक-बैठक भी करवाया. चोर की पिटाई करने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. घटना बुधवार की दोपहर करीब 4 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चोर भारत ट्रांसपोर्ट से सामान चोरी कर कार्यालय से बाहर निकल रहा था.

उसी दौरान ट्रांसपोर्ट के सामने वाले दुकानदार ने उसे भागते हुए देख लिया. इसके बाद लोगों ने चोर को दौड़ा कर पकड़ा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान वह लहुलूहान हो गया. पुलिस ने चोर को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में लेकर गये, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version