जुलाई का त्रुटिरहित बिजली बिल मिलेगा

जमशेदपुर. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस माह से त्रुटिरहित बिजली बिल देने का निर्देश दिया है. बिजली बिल के साॅफ्टवेयर में त्रुटि दूर करने के लिए एसडीओ व कार्यपालक अभियंता के स्तर पर डेसबोर्ड की सुविधा भी मुहैया करायी गयी है. इनके स्तर पर त्रुटि सुधारने के साथ-साथ बिलिंग सिस्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 8:30 AM
जमशेदपुर. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने इस माह से त्रुटिरहित बिजली बिल देने का निर्देश दिया है. बिजली बिल के साॅफ्टवेयर में त्रुटि दूर करने के लिए एसडीओ व कार्यपालक अभियंता के स्तर पर डेसबोर्ड की सुविधा भी मुहैया करायी गयी है. इनके स्तर पर त्रुटि सुधारने के साथ-साथ बिलिंग सिस्टम की क्लोज मोनिटरिंग भी की जायेगी. वहीं जमशेदपुर सर्किल (जमशेदपुर, आदित्यपुुर व घाटशिला विद्युत प्रमंडल) में अबतक 30 हजार बिल तैयार कर लिया गया है और बिल 14 जुलाई तक तैयार कर लिया जायेगा.
दूसरे दिन भी बारीडीह फीडर घंटों बंद रही. दूसरे दिन बुधवार को बारीडीह फीडर में घंटों बिजली बंद रही. मोहरदा के समीप 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन में जंफर कटने के कारण बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. इस कारण मोहरदा इलाके में शाम के समय की जलापूर्ति भी बाधित हुई.
ठनका से राजदोहा गांव में ट्रांसफॉर्मर उड़ा. मंगलवार को बारिश के बीच ठनका गिरने से नरवा के समीप राजदोहा गांव में 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इधर बिजली विभाग के मुताबिक दूसरे ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए बिजली जीएम को रिपोर्ट किया गया है, उनसे स्वीकृति मिल गयी है. गुरुवार को ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version