जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा निवासी सह भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह के घर पर शुक्रवार को दोबारा हमला किया गया. राजेश सिंह के साथी त्रिलोकी और अनिल की पिटाई की गयी. भागने के क्रम में हमलावरों ने उसके ट्रक चालक को भी पीटा और ट्रक में तोड़फोड़ की.
घटना की जानकारी एमजीएम पुलिस को दे दी गयी है. राजेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात में घर के बाहर फायरिंग व पथराव के मामले में एमजीएम थाना में सैंकी यादव, राज कुमार तथा गणोश पोद्दार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
मामला वापस लेने का दबाव बनाने के लिए सैंकी यादव, रिजवान समेत कुछ युवक हथियार से लैश होकर शुक्रवार की शाम छह बजे उसके घर आये और दोबारा हमला किया. विरोध करने पर साथियों से मारपीट की.