14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहरगोड़ा: पिता ने लगाया आरोप, गलत दवा दे बेटी को मारा

जमशेदपुर: राहरगोड़ा के विनोद दास की नवविवाहिता पत्नी रजनी कुमारी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इधर बागुनहातु रोड नंबर पांच में रहने वाले रजनी के पिता मन्नू ने ससुराल वालों पर गलत दवा दे कर मार डालने का आरोप लगाया. मन्नू ने बताया कि घर को दो लाख रुपये में गिरवी […]

जमशेदपुर: राहरगोड़ा के विनोद दास की नवविवाहिता पत्नी रजनी कुमारी की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इधर बागुनहातु रोड नंबर पांच में रहने वाले रजनी के पिता मन्नू ने ससुराल वालों पर गलत दवा दे कर मार डालने का आरोप लगाया. मन्नू ने बताया कि घर को दो लाख रुपये में गिरवी रखकर बेटी रजनी की शादी 15 फरवरी को राहरगोड़ा के विनोद दास से की थी. दहेज में नकद 50 हजार रुपये, बाइक व जेवर दहेज में दिये थे.
पिता का आरोप है कि रजनी कुमारी (21) को ससुराल वालों मारा है. स्थिति बिगड़ने पर मायके वाले मरसी से टीएमएच ले जा रहे थे. रास्ते में रजनी ने दम तोड़ दिया. रजनी के पिता मन्नू ने दामाद विनोद दास व उसके माता-पिता के खिलाफ सिदगोड़ा पुलिस को लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर रजनी के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम हाउस में रजनी पक्ष से महिला संघर्ष समिति की सीमा पांडेय, वंदना और मिष्ठी के साथ लड़का पक्ष की तरफ से आयी एक राजनीतिक पार्टी के नेत्रियों के साथ तू-तू-मैं-मैं भी हुई.
क्या है मामला
मन्नू ने बताया कि उनकी बेटी रजनी कुमारी ससुराल में एक माह तक ठीक रही. उसके बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरु कर दिया. मायके वालों के बातचीत करने से मना कर दिया गया. सावन का पहला वर्ष होने पर 10 जुलाई को वह अपनी सास के साथ बेटी को घर लाने उसके ससुराल गये. वहां देखा कि बेटी घायल अवस्था में बेड पर पड़ी है. उसे टेंपो से घर लाया गया. इस दौरान वह उल्टी कर रही थी. इलाज के लिए मरसी अस्पताल में मंगलवार को भरती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने बताया कि रजनी को गलत दवा खिलायी गयी है. टीएमएच ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें