प्रभात खबर बंपर धमाका लक्की ड्रा में मुकेश को बाइक

जमशेदपुर : काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में गुरुवार को प्रभात खबर बंपर धमाका लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. ड्रा को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व पटना तख्त के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने निकाला. इसमें इंद्रानगर, तारकंपनी टेल्को निवासी मुकेश कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:03 AM
जमशेदपुर : काशीडीह स्थित प्रभात खबर कार्यालय में गुरुवार को प्रभात खबर बंपर धमाका लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. ड्रा को सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया व पटना तख्त के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने निकाला.

इसमें इंद्रानगर, तारकंपनी टेल्को निवासी मुकेश कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में बाइक मिली. साथ ही न्यू ईसीसी फ्लैट उलीयान कदमा निवासी लक्ष्मी सोरेन को द्वितीय पुरस्कार के रूप में फ्रिज व आदित्यपुर निवासी पीयूष श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार के रूप में वाटर प्युरीफाइयर मिला. वहीं चतुर्थ पुरस्कार के रूम में मोबाइल फोन, पंचम पुरस्कार टेबलेट, छठा पुरस्कार एलइडी टीवी, सातवां पुरस्कार कप शॉशर सेट, आठवां पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर व नवां पुरस्कार के रूप में साॅस पैन नॉन-स्टीक दिया गया.

इसके अलावे भी हजारों पुरस्कार और भी हैं, जो ग्राहकों को दिया जायेगा. जो समय-समय पर पेपर में निकाला जायेगा. प्रथम पुरस्कार मिलने के बाद मुकेश कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि आज उन्हें बहुत खुशी है कि उनको प्रथम पुरस्कार मिला है, जबकि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने बताया कि उनकी छोटी बहन ने ड्रा को काट कर चिपकाया था और छोटे भाई ने लाकर यहां डाला था. मुकेश कुमार ने बताया कि पुरस्कार मिलने से उनका पूरा परिवार काफी खुश है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार ड्रा भरा था, लेकिन कभी नहीं निकला. पुरस्कार मिलने से वे लोग काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version