डेंगू से खौफ में शहर, कंपनियां भी मदद करें
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो तथा बस्ती विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार से मिले. सांसद ने कहा कि जमशेदपुर जैसे शहर में डेंगू के 52 से 56 मरीज मिलना गंभीर विषय है. उन्होंने उपायुक्त से इसके रोकथाम के लिए टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट जैसी बड़ी कंपनियों का सहयोग लेने को […]
जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो तथा बस्ती विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त अमित कुमार से मिले. सांसद ने कहा कि जमशेदपुर जैसे शहर में डेंगू के 52 से 56 मरीज मिलना गंभीर विषय है. उन्होंने उपायुक्त से इसके रोकथाम के लिए टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट जैसी बड़ी कंपनियों का सहयोग लेने को कहा. साथ ही अभियान चला कर जहां कचरे हैं उसकी सफाई, पुराने टायर का जमाव हटाने तथा लोगों के बचाव के उपाय के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने को कहा.
सांसद ने कहा कि उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लिया है अौर इसके रोकथाम के सभी उपाय करने का भरोसा दिया है. दूसरी अोर बस्ती विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष खेमलाल चौधरी के नेतृत्व उपायुक्त से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि जमशेदपुर में पर्याप्त साफ-सफाई अौर दवा का छिड़काव नहीं किये जाने की वजह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे सभी चिंतित हैं.
समिति ने उपायुक्त से बस्तियों की युद्ध स्तर पर साफ-सफाई, नाली, गड्ढों व जलाशयों की सफाई अौर दवा का छिड़काव करने तथा इसका आदेश निकाय एवं कंपनियों को देने की मांग की है. समिति के प्रतिनिधिमंडल में गुरुदेव सिंह राजा, कुलवंत सिंह बंटी, कमलेश सिंह आदि शामिल थे.