जाहेरस्थान, सरना स्थल पर खर्च होंगे 25 करोड़

जमशेदपुर: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक में लिए गये निर्णय अौर मुख्यमंत्री रघुंवर दास के निर्देश पर आदिवासी गांव के विकास के लिए अब राशि सीधे ग्राम सभा को दी जा रही है. सरकार का यह निर्णय धरातल पर उतर भी गया है. यह बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह संताल परगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:04 AM
जमशेदपुर: ट्राइबल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) की बैठक में लिए गये निर्णय अौर मुख्यमंत्री रघुंवर दास के निर्देश पर आदिवासी गांव के विकास के लिए अब राशि सीधे ग्राम सभा को दी जा रही है. सरकार का यह निर्णय धरातल पर उतर भी गया है.

यह बातें भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सह संताल परगना के सह प्रभारी रमेश हांसदा ने साकची स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. प्रेस वार्ता में अंतु मार्डी, रायना पूर्ति, त्रिलोचन मुंडा भी उपस्थित थे. श्री हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरे राज्य में जाहेरस्थान/माझी थाना, सरना-मसना स्थल के निर्माण के लिए प्रथम खेप में 25 करोड़ रुपये दिये हैं. यह राशि सीधे लाभुक समिति के खाते में जायेगी, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में 14 सरना स्थल-जाहेर स्थल को घेरने की योजना की मंजूरी दी जा चुकी है जिसके लिए आवंटन मिल चुका है.
जाहेरस्थान चहारदिवारी का होगा निर्माण
पोटका- सानग्राम, सरमदा, मानपुर के सावनाडीह,घाटशिला- मउभंडार के कुतुलडीह, भादुआ के युक्तिडीह, गोपालपुर का दाहीगोड़ा, काशिदा के चेंगजोड़ा, गुड़ाबांधा -कसियाबेड़ा, मुसाबनी- पारुलिया के पुनडुंगरी, धालभूमगढ़- नूतनगढ़ के ढेडांग, व जुगीशोल, पोटका-सानग्राम के रायपुर, सानग्राम के डुमुरडीहा के बुरुपाट आिद

Next Article

Exit mobile version