कदमा: भानू गुट ने भोला की हत्या का लिया बदला, निहारिका रिजेंसी के सामने वारदात, गैंगवार में जेल से छूटे रॉबिन की हत्या

जमशेदपुर: कदमा गुरुद्वारा के पीछे (निहारिका रिजेंसी के सामने) भाटिया बस्ती काली मंदिर के समीप रहने वाले रॉबिन गोराई (18) की गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ईंट व पटरा से सर कुचलकर हत्या कर दी गयी. गैंगवार में हुई इस हत्या की वारदात को उलियान में रहने वाले भानू मांझी गुट ने अंजाम दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 9:06 AM
जमशेदपुर: कदमा गुरुद्वारा के पीछे (निहारिका रिजेंसी के सामने) भाटिया बस्ती काली मंदिर के समीप रहने वाले रॉबिन गोराई (18) की गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ईंट व पटरा से सर कुचलकर हत्या कर दी गयी. गैंगवार में हुई इस हत्या की वारदात को उलियान में रहने वाले भानू मांझी गुट ने अंजाम दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर रॉबिन अपने दोस्त अमरजीत सिंह उर्फ मोटू तथा सूरज साहू के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से गया था. रॉबिन को अपराधियों द्वारा घेर लिये जाने के बाद अमरजीत कार लेकर फरार हो गया. सूरज दौड़कर कदमा बाजार की तरफ भागा
और बाजार में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को सूचना दी. पुलिस सूरज काे साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची, उस वक्त तक रॉबिन की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने सूरज के बयान पर भानू के घर छापेमारी की, लेकिन सभी घर में ताला बंद कर फरार हो गये थे.
भानू ने फोन कर रॉबिन को बुलाया था
रॉबिन के दोस्त फालगुनी व भाई कुणाल ने बताया कि जेल से छूटने के बाद रॉबिन गुरुवार को सुबह मैदान में अपने दोस्तों के साथ था. रात में उसे भानू ने मोबाइल पर फोन कर बुलाया. भानू ने पुराने विवाद को खत्म कर दोस्ती करने की बात कहते हुए कदमा गुरुद्वारा के पीछे बुलाया. रॉबिन अपने दोस्तों के साथ कार से वहां गया था.

Next Article

Exit mobile version