बीएलअो के रूप में कार्य करने से इनकार करने पर डीसी ने की कार्रवाई, ग्यारह शिक्षकों को शो-कॉज

जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के 11 सहायक शिक्षकों ने बूथ लेवल अॉफिसर (बीएलअो) का कार्य करने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने सभी 11 सहायक शिक्षकों को शो-कॉज किया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में एक जुलाई से युवा वोटरों का नाम जोड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:11 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के 11 सहायक शिक्षकों ने बूथ लेवल अॉफिसर (बीएलअो) का कार्य करने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार ने सभी 11 सहायक शिक्षकों को शो-कॉज किया है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले में एक जुलाई से युवा वोटरों का नाम जोड़ने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है.
ये सहायक शिक्षक बीएलअो के रूप में प्रतिनियुक्ति संबंधित पत्र अौर स्पेशल ड्राइव संबंधी पत्र भी लेने से इनकार कर दिया गया. पूर्वी विधानसभा की एइअारअो यस्मिता सिंह ने इआरअो सह एसडीअो के माध्यम से इसकी रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी, जिस पर सभी 11 सहायक शिक्षकों को शो-कॉज करते हुए पूछा गया है कि क्यों ने उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाये. शो-कॉज में कहा गया है कि सरकारी कर्मी होने के नाते उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना सरकारी सेवक आचार नियमवाली 1976 के प्रवाधानों के तहत अनुशासनहीनता है.

मुख्य सचिव द्वारा 18 जुलाई 15 को जारी आदेश में कहा गया है कि जहां ऐसे कर्मी उपलब्ध नहीं हों, वहां शिक्षकों को बीएलअो के रूप में कार्यरत रहने दिया जाये. बीएलअो के सौंपे दायित्व का निर्वाहन से इनकार करना रजिस्ट्रेशन अॉफ पीपुल्स एक्ट 1950 की धारा 32 के तहत दंडनीय अपराध है. सहायक शिक्षकों को तीन दिनों के अंदर जिला शिक्षा अधीक्षक को जवाब देने कहा गया है.

दो स्कूलों ने बीएलअो को नहीं दिया बैठने, होगी कार्रवाई
स्पेशल ड्राइव के तहत आठ जुलाई को हुए स्पेशल कैंप के दौरान पूर्वी विधानसभा के दो स्कूल जेपीएस बारीडीह एवं बाल विकास विद्या मंदिर पटेल नगर द्वारा बीएलअो को बैठने नहीं दिया गया, जिसके कारण मतदाताअों का वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का फॉर्म जमा लेने का काम नहीं हो सका. जेपीएस बारीडीह में चार बूथ तथा बाल विकास विद्या मंदिर में दो बूथ हैं. बीएलअो ने एइआरअो को तथा एइआरअो ने इआरअो के माध्यम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को इसकी रिपोर्ट दी है अौर जिला प्रशासन दोनों स्कूल के प्रबंधन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. बीएलअो द्वारा बताया गया है कि जेपीएस स्कूल प्रबंधन ने नयी बिल्डिंग में बैठने देने से इनकार करते हुए पुरानी बिल्डिंग में बैठने कहा, जबकि बाल विकास विद्या मंदिर द्वारा बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version