मुख्यमंत्री आज करेंगे ऑनलाइन उदघाटन, जमशेदपुर को मिलेंगे तीन स्किल डेवलपमेंट मेगा सेंटर

जमशेदपुर: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शनिवार (15 जुलाई) को राज्य भर में सात मेगा सेंटर ‘दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र’ की शुरुआत करेगा. इनमें तीन सेंटर जमशेदपुर के हैं. नारगा में जेआइटीएम, मानगो में एमिगोस व भालुबासा में वीएलसीसी के नाम से सेंटर का संचालन होगा. शनिवार की सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:12 AM
जमशेदपुर: उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग शनिवार (15 जुलाई) को राज्य भर में सात मेगा सेंटर ‘दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र’ की शुरुआत करेगा. इनमें तीन सेंटर जमशेदपुर के हैं. नारगा में जेआइटीएम, मानगो में एमिगोस व भालुबासा में वीएलसीसी के नाम से सेंटर का संचालन होगा. शनिवार की सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची से सभी केंद्रों का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे.

नारगा, मानगो व भालुबासा में भी समारोह पूर्वक केंद्र चालू किया जायेगा. मौके पर नांरगा में सांसद विद्युत वरण महतो, जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस व घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू उपस्थित रहेंगे. वहीं मानगो में संसदीय कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय अतिथि होंगे.

गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) सह जिला कौशल विकास पदाधिकारी शशि भूषण झा ने बताया कि सेंटर का संचालन झारखंड स्किल मिशन डेवलपमेंट सोसाइटी करेगी. सभी सेंटर में प्रशिक्षण, रहने-खाने की सुविधा व पाठ्य सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. शहर के तीन में दो सेंटर आवासीय होंगे. जबकि भालुबासा स्थित सेंटर केवल छात्राओं के लिए होगा. तीनों सेंटर में नामांकन शुरू है. पांचवीं से लेकर स्नातक पास छात्र-छात्राएं इसमें नामांकन करा सकते हैं.

किस सेंटर में कितनी सीट व प्रशिक्षण
सेंटर का नाम सीट ट्रेड
जेआइटीएम, नारगा 600 वेब डिजाइनिंग, फैशनल डिजाइनिंग, डीटीपी, एसएमओ
एमिगोस, मानगो 300 मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, गार्डेनर, डोमेस्टिक बीपीओ
वीएलसीसी, भालुबासा 100 ब्यूटीशियन (हेयर स्टाइल), केवल छात्राओं के लिए

Next Article

Exit mobile version