लाफार्ज: ओवरटाइम व बोनस पर यूनियन बनायेगी दबाव, बहाली पर होगी प्रबंधन से बात

जमशेदपुर: लाफार्ज सीमेंट कंपनी की बिक्री के बाद अब लाफार्ज इम्पलाइज यूनियन का भी नाम बदलकर जेसीपी इम्पलाइज यूनियन होगा. शुक्रवार को कंपनी के यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. अप्रैल में लाफार्ज कंपनी का नाम बदल नुवोको विस्तास क्राॅप लिमिटेड हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 8:14 AM
जमशेदपुर: लाफार्ज सीमेंट कंपनी की बिक्री के बाद अब लाफार्ज इम्पलाइज यूनियन का भी नाम बदलकर जेसीपी इम्पलाइज यूनियन होगा. शुक्रवार को कंपनी के यूनियन कार्यालय में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कमेटी मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.

अप्रैल में लाफार्ज कंपनी का नाम बदल नुवोको विस्तास क्राॅप लिमिटेड हो गया. बैठक में यूनियन सदस्यों ने कर्मी पुत्रों की बहाली की मांग को जोर-शोर से उठाया. सदस्यों का कहना था कि यूनियन आश्रित पुत्रों की बहाली के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाये. प्रबंधन ने पहले भी भरोसा दिलाया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. इस पर अध्यक्ष ने प्राथमिकता के अनुसार प्रबंधन से मामले में फिर से बात करने का आश्वासन दिया. यूनियन के सदस्यों ने कंपनी के कई विभागों में मैन पावर की कमी का मामला भी उठाया. कहा कि कर्मी आठ घंटे से ज्यादा काम करते हैं, लेकिन उनको ओवर टाइम नहीं मिल रहा है.

बैठक में नुवोको विस्तास क्राॅप लिमिटेड के कर्मचारियों के सालाना बोनस के लिए प्रबंधन को पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. मृतकों को दी श्रद्धांजलि : सदस्यों ने दिवंगत टीआरएफ यूनियन के महामंत्री आरके राही और टिनप्लेट यूनियन के धर्मेश सिंह की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रख संवेदना प्रकट किया.

सीएल छुट्टी पर जताया आक्रोश : बैठक में सदस्यों ने सीएल छुट्टी पूर्व तरह करने की मांग की. पहले कर्मियों को सात सीएल मिलता है. जिसे कर्मी अपनी स्वेच्छा से लेते थे, लेकिन अब प्रबंधन ने तीन सीएल को होली, दीपावली और दशहरा में अनिवार्य कर दिया है. सदस्यों में इसे लेकर आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version