रेलवे ने टाटा स्टील के साथ किया टैरिफ पर दीर्घकालिक करार, वैगन आपूर्ति में मिलेगी प्राथमिकता

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने भारतीय रेल के साथ लॉग टर्म (दीर्घ कालिक टैरिफ अनुबंध) टैरिफ कांट्रेक्ट (एलटीटीसी) पर करार किया है. टाटा स्टील देश की ऐसी पहली स्टील कंपनी बन गयी जो रेलवे के साथ एलटीटीसी योजना से जुड़ी है. यह करार तीन से पांच वर्षों के लिए प्रभावी होगा. शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2017 8:14 AM
जमशेदपुर: टाटा स्टील ने भारतीय रेल के साथ लॉग टर्म (दीर्घ कालिक टैरिफ अनुबंध) टैरिफ कांट्रेक्ट (एलटीटीसी) पर करार किया है. टाटा स्टील देश की ऐसी पहली स्टील कंपनी बन गयी जो रेलवे के साथ एलटीटीसी योजना से जुड़ी है.

यह करार तीन से पांच वर्षों के लिए प्रभावी होगा. शुक्रवार को नयी दिल्ली स्थित रेल भवन में रेलमंत्री सुरेश प्रभु की मौजूदगी में टाटा स्टील और रेलवे के अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किया. करार के तहत टाटा स्टील, रेलवे के लिए गारंटी के साथ राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए काम करेगा. इससे पूर्व टाटा स्टील रेलवे के बुनियादी ढांचे आैर परिवहन सिस्टम पर निवेश कर रही है. इस मौके पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (स्टील मैन्युफैक्चरिंग) सुधांशु पाठक आदि मौजूद थे.
एलटीसीसी का उद्देश्य
दीर्घकालिक राजस्व प्रतिबद्धता
टाटा स्टील को रैक के आवंटन में मिलेगी प्राथमिकता
रेलवे को ट्रैफिक से बढ़ेगा राजस्व
माल ढुुलाई में सुरक्षा देना
अतिरिक्त ढुलाई पर रियायत

Next Article

Exit mobile version